---Advertisement---

लोहरदगा: लेवी लेने आए PLFI के 2 नक्सली गिरफ्तार

On: June 25, 2025 12:27 PM
---Advertisement---

लोहरदगा: पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई (PLFI) के दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। लेवी के पैसे लेने आए पीएलएफआई नक्सली संगठन से जुड़े दो उग्रवादियों को 30 हजार रुपए कैश लेते कुड़ू थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान खूंटी जिला के घाघरा गांव के रहने वाले निखिल मुंडा उर्फ पिंटू और सुनील संगा के रूप में हुई है।

लोहरदगा एसपी सादिक अनवर रिजवी ने बुधवार को कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि कुड़ू थाना क्षेत्र अंतर्गत लवागाई में पुलिया निर्माण कार्य करने वाले संवेदक से प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई की ओर से लगातार लेवी की मांग की जा रही थी और लेवी नहीं देने पर जान से मारने और आगजनी करने की धमकी दी जा रही थी। वहीं बीते दिन पूल निर्माण कार्य में लगे वाहनों को जलाने का प्रयास किया गया और पीएलएफआई नक्सली संगठन के नाम पर पोस्टरबाजी की गई। लोहरदगा पुलिस ने जाल बिछाकर नक्सलियों को लेवी के पैसे देने के लिए बुलाया और रंगेहाथ 30 हजार रुपए के साथ दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। लोहरदगा पुलिस प्रतिबंधित नक्सली संगठन के पीएलएफआई के मास्टरमाइंड और गिरोह के और भी नक्सलियों के धड़ पकड़ में जुटी हुई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now