ख़बर को शेयर करें।

जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले में LOC (लाइन ऑफ कंट्रोल) के पास सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया। ये आतंकी पाकिस्तानी सीमा से भारत पर घुस आए थे। आंतकियों के खिलाफ यह अभियान सोमवार तड़के किया गया। सेना के मुताबिक, 8 सितंबर की देर रात नौशेरा के लाम सेक्टर के पास सेना के जवानों को कुछ हलचल दिखाई दी। जिसके बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। सेना ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है। साथ ही दो एके-47, एक पिस्तौल सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। तलाशी अभियान जारी है।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे जम्मू-कश्मीर में अलर्ट जारी है। बॉर्डर पर खास निगरानी रखी जा रही है। सूत्रों की मानें तो दहशतगर्द चुनाव में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं।