सिल्ली: मुरी ओपी थाना क्षेत्र
सिल्ली स्टेडियम के समीप ऊपर चट्टानी निवासी के मणिलाल कोईरी के पुत्र सूरज कोइरी (रवि) ने दोपहर 3 बजे घर पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।जानकारी के मुताबिक सूरज अपने एक दोस्त को स्टेडियम के
पीछे मैदान में ऑटो चलाने सीखा रहा था। तभी ऑटो असंतुलन हो कर पलट गया।
जिससे सूरज घर वापस जाने पर उनके परिजनों ने उसे डांट फटकार लगाई।जिससे वह अपने घर पर रूम पर गया तथा काफी देर तक वो अपने रूम से नही निकलने पर उसके रूम पर जाकर परिजनों ने देखा तो उसे पंखे पर लकटते देखा। समाचार लिखे जाने तक मुरी पुलिस नही पहुंची थी एवं शव घर पर ही पड़ा था।
22 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या
- Advertisement -