ख़बर को शेयर करें।

सिक्किम: सिक्किम के सिंगतम से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है जहां अचानक बादल फटने के कारण भारी तबाही मची है। सेना के 23 जवान लापता हो गए हैं। आईटीबीपी के 11 टीमें राहत बचाव राहत कार्य और तलाशी में जुटी हुई है। रक्षा मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि कर दी है। आर्मी के कैंप को भी भारी नुकसान की खबर है।

मौके वारदात पर सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम ने जायजा लिया है।

बताया जा रहा है कि तीस्ता नदी में भारी बाढ़ आ गई है। भारी नुकसान होने की खबर है। निचले इलाकों में पानी भर गया है। ल्होनक झील पर बादल फटा है। जहां भारी बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सिक्किम में जल प्रलय आने की खबर है जिसके कारण लोग घरों में कैद है।