डॉ. राधा बाबू की पुण्यतिथि पर 23 यूनिट रक्तदान, रक्तदान के क्षेत्र में गढ़वा को झारखंड में पहले स्थान पर लाने की जरूरत – सिविल सर्जन
गढ़वा:- डॉ. राधा बाबू की पुण्यतिथि के अवसर पर एक सप्ताह तक चलाये जाने वाले जन कल्याणकारी कार्यक्रम के तहत तीसरे दिन गढ़वा स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आर.पी. एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक डॉक्टर पतंजलि केसरी ने कहा कि ब्लड बैंक में पहली बार एक साल में एक हजार यूनिट रक्तदान किया जा चुका है । यह बहुत ही हर्ष की बात है । किसी भी व्यक्ति की ब्लड नहीं मिलने के कारण मृत्यु नहीं हो, इसके लिए रेडक्रॉस सोसाइटी दिन-रात कार्य कर रहा है। वर्तमान में रक्तदान के क्षेत्र में पूरे झारखंड प्रदेश में गढ़वा का दूसरा स्थान है। हमलोगों को यह कोशिश करना है कि पूरे झारखंड में गढ़वा का प्रथम स्थान आए। इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए हम सभी को आज से ही पुरजोर कोशिश शुरू कर देनी चाहिए ।
- Advertisement -