---Advertisement---

खूंटी के मारंगहादा मोड़ से 242 किलो डोडा जब्त

On: August 27, 2025 2:07 PM
---Advertisement---

खूंटी: जिले में सायको थाना क्षेत्र के मारंगहादा मोड़ के पास सोमवार की देर रात पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने छापेमारी कर एक मारुति वैन से 242 किलोग्राम डोडा बरामद किया। जब्त किए गए डोडा की अनुमानित कीमत एनसीबी के अनुसार करीब 36.30 लाख रुपये आंकी गई है।

एसपी मनीष टोप्पो ने जानकारी दी कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर छोटे वाहन से भारी मात्रा में डोडा सायको थाना क्षेत्र से बाहर ले जाने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही एसडीपीओ वरुण रजक के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया।

छापामारी के दौरान मारुति वैन को   रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक वाहन छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। तलाशी में वैन से 12 प्लास्टिक बोरे में भरा डोडा बरामद किया गया।

इस संबंध में सायको थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस फरार चालक और तस्कर गिरोह की तलाश में जुट गई है।

एसपी मनीष टोप्पो ने कहा कि नशे का कारोबार समाज को बर्बादी की ओर ले जाता है। पुलिस ऐसे नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए सख्त अभियान चला रही है। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि यदि कहीं भी नशे के कारोबार की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now