अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां फास्ट फूड में इस्तेमाल की गई कथित रूप से संक्रमित पत्ता गोभी के सेवन से 17 वर्षीय छात्रा इल्मा की मौत हो गई। डॉक्टरों को आशंका है कि पत्ता गोभी में मौजूद कीड़े या संक्रमण के कारण छात्रा के मस्तिष्क में गांठें बन गई थीं, जो जानलेवा साबित हुईं।
जानकारी के मुताबिक, अमरोहा के गांव चुचेला कला निवासी नदीम अख्तर कुछ समय पहले अपने परिवार के साथ नोएडा शिफ्ट हुए थे। नोएडा में उन्होंने कबाड़ का कारोबार शुरू किया था। उनकी बेटी इल्मा नोएडा के एक कॉलेज में कक्षा 12 की छात्रा थी और पढ़ाई में काफी होनहार बताई जा रही है।
परिजनों के अनुसार, करीब एक महीने पहले इल्मा को अचानक तेज बुखार आया। शुरुआत में स्थानीय डॉक्टरों से इलाज कराया गया, लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद परिजन उसे नोएडा के एक बड़े अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां जांच के दौरान डॉक्टरों ने उसके दिमाग में 25 गांठें होने की जानकारी दी।
इलाज के दौरान छात्रा की तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई। हालत गंभीर होने पर परिजन उसे दिल्ली के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गए। 22 दिसंबर को इल्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मस्तिष्क की सर्जरी करने का निर्णय लिया। शनिवार को ऑपरेशन किया गया, लेकिन सर्जरी के बाद भी छात्रा की स्थिति में सुधार नहीं हो सका।
लगातार इलाज के बावजूद 30 दिसंबर की सुबह इल्मा ने दम तोड़ दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि प्राथमिक तौर पर आशंका है कि फास्ट फूड में इस्तेमाल की गई पत्ता गोभी में मौजूद कीड़े या संक्रमण के कारण यह गंभीर स्थिति उत्पन्न हुई होगी। हालांकि, डॉक्टरों ने यह भी स्पष्ट किया है कि वास्तविक कारण की पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
सोमवार रात इल्मा का शव गांव चुचेला कला लाया गया, जहां गमगीन माहौल में उसे सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है और लोग फास्ट फूड में इस्तेमाल होने वाली सब्जियों की साफ-सफाई और गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल उठा रहे हैं।
पत्ता गोभी के कीड़े से दिमाग में बन गई 25 गांठें! छात्रा की फास्ट फूड खाने से मौत














