---Advertisement---

दुमका में दरिंदगी: स्टेज शो करने वाली युवती से गैंगरेप, 3 आरोपी हिरासत में

On: October 4, 2025 12:51 PM
---Advertisement---

दुमका: जिले से एक शर्मनाक वारदात सामने आई है। यहां स्टेज शो करने वाली एक युवती के साथ तीन युवकों ने मिलकर गैंगरेप किया। यह घटना 28 सितंबर की बताई जा रही है। पीड़िता की शिकायत पर हंसडीहा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह देवघर में किराए के मकान में रहकर स्टेज प्रोग्राम करती है। 28 सितंबर को सौरभ कुमार नाम के युवक ने फोन कर प्रोग्राम के सिलसिले में बुलाया। सौरभ, राजन राज और पारस राज यादव कार (नंबर JH-15 AF 4591) से उसके घर पहुंचे और उसे अपने साथ ले गए।

युवती के मुताबिक, जब वे हंसडीहा पहुंचे तो उसने सौरभ से पूछा कि डांस प्रोग्राम वाली बाकी लड़कियां और शो कहां हैं। इस पर सौरभ ने बताया कि सामने वाले घर में चार लड़कियां मौजूद हैं। लेकिन जब वह वहां पहुंची तो वहां कोई नहीं था। इसके बाद युवकों ने उसे जबरन एक कमरे में बंद कर दिया और बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपियों ने अश्लील वीडियो भी बना लिया और घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी।

हंसडीहा थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है। तीनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। युवती को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है और शनिवार को उसका बयान कोर्ट में दर्ज कराया जाएगा।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now