---Advertisement---

हजारीबाग ओपन जेल से 2 महिला समेत 3 बांग्लादेशी कैदी फरार, मचा हड़कंप

On: June 9, 2025 4:41 PM
---Advertisement---

हजारीबाग: जिले के जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा स्थित ओपन जेल के होल्डिंग कैंप से तीन बांग्लादेशी कैदियों के फरार होने की खबर है। इनमें दो महिलाएं हैं। उन्हें भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में डिटेन किया गया था। इस घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है और सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल हो गए हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि शुक्रवार देर रात या शनिवार तड़के तीनों जेल से भागने में सफल रहे। घटना का खुलासा होते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया।

फरार होने वाले बांग्लादेशी नागरिकों में ढाका गाजीपुर की रहने वाली रीना खान उर्फ फिना देवी शामिल हैं। वो 4 फरवरी 2022 को जामताड़ा जेल से हजारीबाग ओपन जेल में ट्रांसफर हुई थी। वहीं बांग्लादेश के चाटग्राम निवासी निपाह अख्तर खुशी को 28 सितंबर 2024 को रांची के होटवार जेल से हजारीबाग ओपन जेल ट्रांसफर किया गया था। बांग्लादेश के बागेरहाट का रहने वाला मोहम्मद नजमूल हंग भी फरार हो गया। बताया जा रहा है कि जेल से भागने की पूरी योजना नजमूल हंग ने ही बनाया और इस तरह से पूरी घटना को अंजाम दिया गया कि 24 घंटे तक किसी को कोई भनक तक नहीं लगी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इस घटना ने एक बार फिर जेल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now