मदन साहु
सिसई (गुमला): प्रखंड थाना क्षेत्र के रेडवा फोरलेन ओवरब्रिज के पास पिक- अप वैन JH 01DE – 2027 ने टी वी एस अपाचे 160 आर बाइक JH07 M – 4121 को पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे राइडीह थाना क्षेत्र के कोंडरा गांव निवासी वॉल्टा टोप्पो के 40 वर्षीय पुत्र रजीश टोप्पो, गिरकर घायल हो गया। वहीँ भागने के दौरान पिक- अप वैन ने एक दूसरी बाइक पल्सर एन एस 160 को भी पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे कुलाबीरा पहानटोली गुमला निवासी रोहित जोगी और उनकी माता 50 वर्षीय शांति देवी गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए।
तत्काल आस पास के लोगों ने सिसई थाना को सूचना दिया।मौके पर पुलिस प्रशासन पहुँच कर घायलों को एंबुलेंस से सिसई रेफरल अस्पताल पहुँचाया गया। जहाँ से उनके परिजनों ने घायलों को ऑर्थो केयर हॉस्पिटल सिसई ले गए। वहाँ उनका इलाज चल रहा है।
