---Advertisement---

सिसई: पिकअप वैन के धक्के से बाइक सवार 3 लोग घायल

On: November 15, 2024 4:32 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): प्रखंड थाना क्षेत्र के रेडवा फोरलेन ओवरब्रिज के पास पिक- अप वैन JH 01DE – 2027 ने  टी वी एस अपाचे 160 आर बाइक  JH07 M – 4121 को पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे राइडीह थाना क्षेत्र के कोंडरा गांव निवासी वॉल्टा टोप्पो के 40 वर्षीय पुत्र रजीश टोप्पो, गिरकर घायल हो गया। वहीँ भागने के दौरान पिक- अप वैन ने एक दूसरी बाइक पल्सर एन एस 160 को भी पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे कुलाबीरा पहानटोली गुमला निवासी रोहित जोगी और उनकी माता 50 वर्षीय शांति देवी गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए।

तत्काल आस पास के लोगों ने सिसई थाना को सूचना दिया।मौके पर पुलिस प्रशासन पहुँच कर घायलों को एंबुलेंस से सिसई रेफरल अस्पताल पहुँचाया गया। जहाँ से उनके परिजनों ने घायलों को ऑर्थो केयर हॉस्पिटल सिसई ले गए। वहाँ उनका इलाज चल रहा है।

रजीश टोप्पो को चेहरे और मुँह में चोटें लगी है। रोहित जोगी को सीने और कमर में अंदरूनी चोंट लगी है। वहीं रोहित की माँ का माथे पर चोट आई है और पैर टूट गया है। इनके परिजन बेहतर इलाज के लिए साहू नर्सिंग होम गुमला लेजाने की बात कर रहे थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now