---Advertisement---

सिमडेगा: वज्रपात की चपेट में आने से हाॅकी के 3 खिलाड़ियों की मौत, 5 घायल, विधायक ने व्यक्त की शोक संवेदना

On: August 14, 2024 2:24 PM
---Advertisement---

सिमडेगा: कोलेबिरा के टूटीकेल में वज्रपात से तीन हॉकी खिलाड़ियों की मौत हो गई और पांच हॉकी खिलाड़ी घायल हो गए। कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक खिलाड़ियों के प्रति शोक व्यक्त किया है।

कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी आवश्यक कार्य से रांची गए थे। लेकिन उन्होंने अपने कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के टूटीकेल में घटी इस हृदय विदारक घटना की सूचना मिलते हीं सारे काम छोड़ कर तुरंत रांची से कोलेबिरा के लिए निकल गए है। विधायक अभी वज्रपात से पीड़ित लोगों के परिजनों से मिलेंगे।

विधायक कोंगाड़ी ने फोन पर मीडिया के साथ बात करते हुए इस घटना को अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए बहुत दुखद घटना बताई। उन्होंने कहा कि वज्रपात पीड़ित सभी लोगों के परिजनों के साथ हुए वे सदैव खड़े हैं। परिवारों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जाएगी साथी उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को जल्द से जल्द सरकार से मिलने वाली मुआवजा की राशि दिलवाएंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें