---Advertisement---

दतिया में भीम आर्मी और हिंदू संगठनों की झड़प; पथराव में 3 घायल

On: November 8, 2025 10:29 PM
---Advertisement---

दतिया (मध्यप्रदेश): शनिवार दोपहर दतिया जिले के इंदरगढ़ कस्बे में पुतला दहन को लेकर भीम आर्मी और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच तनाव बढ़ गया। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में पथराव और झड़प हो गई। हालात काबू से बाहर जाते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और वाटर कैनन का इस्तेमाल कर भीड़ को तितर-बितर किया गया। घटना में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इंदरगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कस्बे में फिलहाल भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर करीब 200 भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता संभागीय अध्यक्ष केशव यादव के नेतृत्व में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का पुतला दहन करने के लिए अंबेडकर पार्क से रैली निकाल रहे थे। तय स्थान से करीब 25-30 फीट पहले ही कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंक दिया। इसी दौरान वहां मौजूद हिंदू संगठनों के सदस्यों ने विरोध जताया और नारेबाजी करते हुए आजाद समाज पार्टी के नेता दामोदर यादव का पुतला जला दिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में कहासुनी झगड़े में बदल गई।

पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप कर स्थिति को संभालने की कोशिश की और दोनों पक्षों को शांत कराया, लेकिन तनाव पूरी तरह खत्म नहीं हुआ। थोड़ी देर बाद भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता इंदरगढ़ थाने पहुंचे और धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। उनका आरोप था कि हिंदू संगठनों के सदस्यों ने जातिगत अपमानजनक शब्द कहे और उनके कार्यक्रम में बाधा डाली।

थाने से लौटते समय दोनों समूहों का फिर आमना-सामना हो गया और इस बार स्थिति हिंसक हो गई। दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कई वाहनों के शीशे टूट गए और कुछ को नुकसान भी पहुंचा।

फिलहाल पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है और कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now