---Advertisement---

छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश बाॅर्डर पर मुठभेड़, 1 करोड़ के इनामी चलपति की पत्नी अरुणा समेत 3 नक्सली लीडर ढेर; भारी मात्रा में हथियार बरामद

On: June 18, 2025 7:21 AM
---Advertisement---

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के बाॅडर पर अल्लूरी सीताराम जिले के मारेडपल्ली में ग्रेहाउंड्स और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ चल रही है। बताया जा रहा है कि ग्रेहाउंड्स फोर्स ने सेंट्रल कमेटी मेंबर गजरला रवि उर्फ उदय, अरुणा समेत 3 बड़े नक्सली लीडर को मार गिराया है। गजरला 40 लाख का इनामी था। फिलहाल मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने मौके से 2 एके-47 राइफलें सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया। मुठभेड़ की पुष्टि आंध्र के अल्लुरी सीताराम जिले के एसपी अमित बरदार ने की है।

एनकाउंटर में मारी गई अरुणा स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर SZCM थी और नक्सली लीडर जयराम उर्फ चलपति की पत्नी है। इस पर 20 लाख का इनाम था।

गजराला रवि उर्फ उदय जोनल कमेटी के सदस्य था और वो छत्तीसगढ़ में एक्टिव था 10 फरवरी 2012 को वो अपने साथियों के साथ बीएसएफ की टीम पर हमला किया था, जिसमें कमांडेंट सहित तीन जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के दौरान जवानों के हथियार लूट लिए थे, गजरला 2014 से फरार था।

इसके अलावा अंजू (एसीएम/एओबीएसजेडसी) गांव- कोंडामोडालू, देवीपटनन्नम वन क्षेत्र, पीएस-मारेडुमिली भी इस मुठभेड़ में मारी गई है। जो संगठन के स्थानीय स्तर पर रणनीतिक संचालन और नेटवर्किंग में शामिल थी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें