साहिबगंज:नकली नोटों के अंतर्राज्यीय रैकेट का भंडाफोड़,4 लाख 12000 नोटों के साथ 3 पुलिस के हत्थे चढ़े
साहिबगंज:बड़हरवा रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस को अंतर प्रांतीय नकली नोटों की तस्करी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ करने में सफलता मिली है। रेल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कल 4 लाख 12000 रुपए के नकली करेंसी के साथ तीन लोगों को दबोचा है। नकली नोटों में 500- 500 के नोट हैं। गिरफ्तार लोगों में दो पंजाब के हैं और एक झारखंड के साहिबगंज का ही रहने वाला है।
सूत्रों के अनुसार, धनबाद रेल पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि बारहरवा स्टेशन पर कुछ संदिग्ध जाली नोटों के साथ देखे गए हैं. सूचना के आधार पर बारहरवा रेल पुलिस ने स्टेशन पर निगरानी बढ़ा दी. सुबह के समय दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया और तलाशी के दौरान उनके पास से जाली नोट बरामद किए गए.
पुलिस ने जिन तस्करों को गिरफ्तार किया है, उनमें पंजाब के तीर्थ सिंह और इंद्रप्रीत सिंह शामिल हैं. ये दोनों झारखंड और बिहार के रास्ते जाली नोटों को पंजाब तक पहुंचाने का काम कर रहे थे. तीसरा आरोपी कालू घोष, बारहरवा मिर्जापुर का निवासी है, जो एक कुरियर एजेंसी में काम करता था और इस नेटवर्क से स्थानीय स्तर पर जुड़ा हुआ था.
प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये जाली नोट पश्चिम बंगाल के फरक्का से प्राप्त किए जाते थे और फिर इन्हें अन्य राज्यों में खपाने की योजना बनाई जाती थी. पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क और उसके पीछे काम कर रहे सिंडिकेट की जांच में जुट गई है.
- Advertisement -