सिल्ली:- श्री धर्मस्थला मंजूनाथेश्वर शिक्षण ट्रस्ट एवं केनरा बैंक द्वारा संचालित रूडसेट संस्थान सिल्ली में 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट और दो दिवसीय आर टी पी बी सी सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर राज्यों के विभिन्न प्रखंड बेड़ो, रामगढ़, रातु, अनगड़ा, ओरमांझी, आदि प्रखंड से आए 55 महिलाओ ने इस प्रशिक्षिण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि लुपुग पंचायत मुखिया सीमा कुमारी ने प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि ब्यूटी पार्लर का शादी विवाह के मौके पर ज्यादा मांग हैं खास कर दुल्हन मेकअप के लिए, और आज के दौर में हर कोई सुंदर दिखना चाहती है। रोजगार का बहुत बड़ा साधन है। आप चाहेंगे तो खुद का ब्यूटी पार्लर खोलकर कर आप दुसरो को भी रोजगार दे सकती है आप मालिक बनना सीखिए वही रूडसेट संस्थान के निदेशक संजीत कुमार ने मार्गदर्शन दिया की वित्तीय सहायता के लिए आप बैंक से लोन लेकर भी अपने स्वरोजगर को और आगे बढ़ा सकते है। मौके पर संस्थान के वरिष्ट संकाय अनिल कुमार,जगदीश चंद्र महतो ,दशरथ कुमार, सुनील कुमार उपस्थित रहे।
सिल्ली रुडसेट संस्थान में 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन











