30 लाख किसानों को मिले ₹3200 करोड़, इस योजना के तहत सीधे खातों में भेजी गई रकम

On: August 11, 2025 11:57 AM

---Advertisement---
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत सोमवार को 3,200 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की, जिससे देशभर के लगभग 30 लाख आपदा-प्रभावित किसानों को लाभ मिलेगा। राजस्थान के झुंझुनू में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पीएमएफबीवाई दावा राशि लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की गई। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान लाभार्थियों को 3,200 करोड़ रुपये की फसल बीमा दावा राशि डिजिटल रूप से ट्रांसफर किया।
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि योजना किसानों की जीवन और आय सुरक्षा के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि “अगली किस्त में 8,000 करोड़ रुपये और जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब बीमा कंपनियों पर समय पर भुगतान करने का सख्त प्रावधान लागू होगा। यदि कोई बीमा कंपनी निर्धारित समय सीमा में दावा राशि नहीं देती है, तो उसे 12% ब्याज का भुगतान करना होगा, जो सीधे किसान के खाते में जमा होगा।”
उन्होंने कहा, “किसानों के हितों की रक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और समय पर भुगतान सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है।”
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर परिस्थिति में उनके साथ है और किसी भी शिकायत को सीधे साझा करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाएं किसानों की फसल और आजीविका दोनों को नुकसान पहुंचाती हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) उन्हें सूखा, बाढ़, चक्रवात, भारी बारिश, बीमारी और कीट हमलों जैसी स्थितियों में वित्तीय सुरक्षा देती है। यह योजना 18 फरवरी 2025 को अपनी 9वीं वर्षगांठ मना चुकी है और 2016 में शुरू हुई थी। जनवरी 2025 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने PMFBY और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को 2025-26 तक जारी रखने के लिए ₹69,515.71 करोड़ का बजट मंजूर किया। 2023-24 में गैर-लोनी किसानों की कवरेज 55% तक पहुंची, जो योजना की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती है। मंत्री ने कहा कि लक्ष्य है कि देश का हर किसान इस योजना से प्राकृतिक आपदाओं के खिलाफ मजबूत सुरक्षा कवच पाए।
क्या है पीएम फसल बीमा योजना?
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना केंद्र सरकार की स्कीम है। इस योजना में किसान अपनी फसलों का इंश्योरेंस करवाते हैं। अगर किसान की फसल को कोई नुकसान होता है, तो किसान को मुआवजा प्रदान किया जाता है। इस इंश्योरेंस के लिए किसानों को काफी कम पैसा प्रीमियम के रूप में देना होता है। रबी की फसल के लिए 1.5 फीसदी और खरीफ की फसल के लिए 2 फीसदी प्रीमियम बनता है। वहीं, बागवानी या वाणिज्यिक फसलों के लिए 5% तक प्रीमियम देना होता है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेल्पलाइन नंबर
पीएम फसल बीमा योजना को लेकर आपको किसी भी तरह की समस्या होती है या फिर कोई सवाल हो तो आप हेल्पडेस्क पर संपर्क कर सकते हैं। ऑनलाइन पोर्टल के अलावा हेल्पडेस्क नंबर 14447 और व्हाट्सएप चैटबॉट नंबर 7065514447 पर संपर्क कर सकते हैं।