एजेंसी:- हिंद महासागर में भारतीय नौसेना ने 35 सोमालियाई समुद्री डाकुओं को पकड़ा और 17 बंधकों को मुक्त कराया। करीब 40 घंटे तक चले इस ऑपरेशन में मार्कोस कमांडोज़ के पराक्रम के आगे समुद्री लुटेरों ने घुटने टेक दिए।
#WATCH | A total of 35 Somali sea pirates have been forced to surrender by the Indian Navy by deploying its commandos and other assets. The pirates are being brought to India by the warship INS Kolkata pic.twitter.com/ba3bmdNOOm
भारतीय नौसेना की इस कार्रवाई में युद्धपोत आईएनएस कोलकाता, आईएनएस सुभद्रा, हाई एल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्योरेंस ड्रोन, पी8आई समुद्री गश्ती विमान, मार्कोस प्रहार और सी-17 विमान का इस्तेमाल किया गया था। गिरफ्तार 35 समुद्री लुटेरों को आईएनएस कोलकाता से भारत लाया जा रहा है। भारतीय नौसेना द्वारा किये गए इस ऑपरेशन के बारे में विशेषज्ञों ने कहा कि पिछले लगभग सात सालों में सोमालिया के समुद्री डाकुओं से किसी जहाज को इस तरह से छुड़ाने का ये पहला अभियान है।