गढ़वा: कल्याणपुर ओवरब्रिज के पास लूटपाट की घटना में शामिल 4 अपराधी गिरफ्तार, हथियार व अन्य सामान बरामद

On: June 28, 2024 1:58 PM

---Advertisement---
Garhwa: गढ़वा पुलिस ने कल्याणपुर फोर लेन ओवर ब्रिज के पास लूट की घटना का उद्वेदन किया है। पुलिस ने इस घटना में एक नाबालिक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल ,मोबाइल सहित एक कैमरा बरामद किया है। गिरफ्तार लोगों में गढ़वा थाना क्षेत्र के दुबे मरठीया गांव निवासी राम वशिष्ठ चौहान का पुत्र नीरज चौहान, मेराल थाना क्षेत्र के बसरिया गांव निवासी प्रदीप कुमार सिंह का पुत्र नंदन कुमार सिंह उर्फ लक्की ,भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अरसली गांव निवासी कलेंद्र प्रजापति का पुत्र विकास कुमार उर्फ बिट्टू का नाम शामिल है। वर्तमान में सभी गढ़वा ब्लॉक कॉलोनी में रहते हैं।
इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने गढ़वा थाने में शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि 26 जून को करीब 9:30 बजे रात्रि में गढ़वा थाना अंतर्गत ग्राम कल्याणपुर फोर लाइन ओवरब्रिज के पास एक लूट की घटना घटित हुई थी। अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध गढ़वा थाने में प्राथमिक की दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया था । उन्होंने बताया कि गठित टीम द्वारा कांड के उद्वेदन की दिशा में त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट कांड में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल जेएच 14 एच 9255 जेएच 03यू 7679 को बरामद करते हुए कांड में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस कांड में लूटे गये मोबाइल एवं कैमरा की बरामदगी गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नीरज कुमार चौहान के पास से घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा एवं 315 का एक जिंदा गोली भी बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छापामारी टीम में पुलिस निरीक्षक सह गढ़वा थाना प्रभारी बृज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सुभाष कुमार पासवान ,चेतन कुमार सिंह ,शशि कुमार शर्मा, दीपक कुमार मौर्य, सुबोध बड़ाइक, प्रदीप यादव, मुकेश यादव, सहायक अवर निरीक्षक अभिमन्यु कुमार सिंह ,आरक्षी राजेश सिंह, अभय कुमार सिंह, चालक आरक्षी राधा मोहन सहित पुलिस के जवान शामिल थे।