सरायकेला खरसावां: जिले से गुरुवार की संध्या एक दर्दनाक खबर आई जहां बताया जा रहा है कि उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन जो काफी विलंब से चल रही थी और टाटानगर स्टेशन की ओर जा रही थी।गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास वेस्ट यार्ड के पोल संख्या 260/18-22 के बीच रेलवे ट्रैक पार करते समय उक्त ट्रेन की चपेट में आ गए। जिसमें पांच लोगों की मौत की खबर आ रही है हालांकि रेल पुलिस ने चार मौत की पुष्टि की है। मौके वारदात पर पहुंचे जीआरपी के अफसर इंचार्ज गुलाम रब्बानी ने कहा है कि एक युवक का एडमिट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस मिला है। जो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का बताया जा रहा है जिससे उसकी पहचान कथित रूप से रविंद्र दास के रूप में हुई है। बाकी मृतकों की पहचान का प्रयास जारी है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
चर्चा यह है कि कुहासे के कारण लोग ट्रेन किस लाइन पर आ रही है देख नहीं पाए और यह भीषण दुर्घटना घट गई। बताया जा रहा है कि 3 शव डाउन लाइन पर जबकि एक शव अप लाइन पर पड़ा हुआ मिला।
इधर घटना के कारण ट्रेनों का परिचालन तकरीबन 2 घंटे तक बाधित रहने की खबर है।
मौके पर पहुंचे रेल प्रशासन और पुलिस ने शवों को उठवाकर रिलीफ ट्रेन से टाटानगर भेज दिया। इस दौरान ट्रेन सेवा परिचालन प्रभावित रहा।