हजारीबाग में आसमान से बरसी आफत, आकाशीय बिजली गिरने से 4 की मौत
हजारीबाग: जिले में भारी बारिश के दौरान वज्रपात की घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इनमें से एक व्यक्ति की मौत चुराचू प्रखंड में हुई, जबकि पदमा प्रखंड के पदमा गाँव में तीन लोग वज्रपात की चपेट में आकर मारे गए। पदमा की घटना में मृतकों के परिजन सुधीर कुमार ने बताया कि परिवार ने हाल ही में एक चार पहिया वाहन खरीदा था। परिवार के सदस्य भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना करने गए थे और शुक्रवार को रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी क्रम में वे बलि के लिए बकरा खरीदने निकले थे, तभी अचानक वज्रपात हुआ और तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
- Advertisement -