बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल थीं। यह मुठभेड़ बालाघाट के रूपझर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले बिठली चौकी अंतर्गत पचमा दादरी गांव के घने जंगलों में हुई। नक्सलियों से ग्रेनेड लान्चर, SLR राइफल, दो .315 बोर राइफल एवं अन्य शस्त्र व सामग्री भी बरामद हुई है। पुलिस और हॉक फोर्स की संयुक्त टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को खुफिया जानकारी मिली कि पचमा दादरी के घने जंगलों में नक्सली अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। सूचना पर सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। इस कार्रवाई में चार नक्सली ढेर हो गए। मुठभेड़ के बाद जंगल में सर्ज ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जंगल में अन्य नक्सलियों के भी होने की आशंका है, करीब 25 टीमें तलाशी अभियान में लगी हुईं हैं।