चुटूपालू घाटी सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल
रांची:- चुटूपालू घाटी में मंगलवार को हुए भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे ने एक परिवार के जख्म को दोगुना कर दिया। दरअसल, इस परिवार के जिन 2 भाइयों की ओरमांझी सड़क हादसे में मौत हुई, उसी परिवार के 2 और भाई उत्तरकाशी के सिलक्यारा निर्माणाधीन टनल में पिछले 10 दिन से फंसे हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वे कब निकाले जाएंगे इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। टनल में 2 भाइयों के फंसने से पहले से ही तनाव में चल रहा परिवार अब 2 भाइयों की मौत से टूट गया है।
- Advertisement -