ख़बर को शेयर करें।

अमरोहा: उत्तरप्रदेश कू अमरोहा जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में सोमवार दोपहर भीषण ब्लास्ट हो गया। हादसे में फैक्ट्री में काम कर रहीं 4 महिलाओं की मौत हो गई है। हादसे में 9 घायल हुए। इनमें 4 की हालत नाजुक है, उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया है। 5 घायलों का अमरोहा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों में एक महिला की नौकरी का आज पहला दिन था। हादसे में फैक्ट्री की बिल्डिंग और टीनशेड पूरी तरह धराशायी हो गए।

पटाखा फैक्ट्री अतरासी गांव से 2 किमी दूर जंगल के बीच में स्थित है। फैक्ट्री में सुबह करीब 25 महिला और पुरुष काम कर रहे थे। इसी दौरान किसी मजदूर के बच्चे ने फुलझड़ी जला दी। इसके बाद पास में रखे पटाखे और बारूद में आग लग गई। धमाके इतनी तेजी से हुए कि अंदर काम कर रहे लोगों को बाहर निकलने तक का वक्त नहीं मिला। करीब 15 मिनट तक ब्लास्ट होते रहे। धमाके के बाद फैक्ट्री का मलबा 300 मीटर दूर तक फैल गया। धमाके की आवाज और धुआं उठता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे। मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचीं।