---Advertisement---

गढ़वा: निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर में 40 मरीजों का हुआ ऑपरेशन

On: January 11, 2026 5:26 PM
---Advertisement---

गढ़वा: स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में रंका प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रंका ने शनिवार, 10 जनवरी को एक नया इतिहास रच दिया। पहली बार किसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का सफल आयोजन किया गया, जिसमें कुल 40 आयुष्मान कार्डधारी मरीजों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया।


यह ऐतिहासिक उपलब्धि सीएचसी रंका के प्रभारी डॉ. असजद अंसारी एवं उनकी चिकित्सकीय टीम के अथक प्रयासों का परिणाम है। अब तक गढ़वा जिले के किसी भी सीएचसी में मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। ऐसे में रंका सीएचसी ने यह उपलब्धि हासिल कर जिले के स्वास्थ्य मानचित्र पर अपनी अलग पहचान बना ली है।


शिविर के दौरान मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा, समुचित देखभाल एवं आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया। ऑपरेशन के बाद मरीजों के चेहरों पर संतोष और राहत साफ दिखाई दी।
इस अवसर पर प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. शमशेर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए पूरी चिकित्सकीय टीम को बधाई दी।


मौके पर सीएचसी रंका के प्रभारी डॉ. असजद अंसारी ने कहा,
‘यह हमारे लिए गर्व का क्षण है। यह उपलब्धि टीमवर्क का परिणाम है। हमारा प्रयास है कि आगे भी ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को बेहतर, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलती रहें।’


उन्होंने झारखंड सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।


वहीं, डॉ. शमशेर सिंह ने कहा, ‘सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका ने वास्तव में इतिहास रचा है। यह उपलब्धि पूरे गढ़वा जिले के लिए प्रेरणादायी है और भविष्य में ऐसे और प्रयासों का मार्ग प्रशस्त करेगी।’

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now