बेंगलुरू: कर्नाटक र्नाटक के बेंगलुरू में 21 साल के एक युवक ने 10 हजार रुपये की शर्त के लिए अपनी जान गंवा दी। युवक ने शर्त के 10 हजार रुपए जीतने के लिए 5 बोतल शराब पी ली। जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
कार्तिक नाम के लड़के ने अपने दोस्तों से ये शर्त लगाई थी कि वह बिना पानी मिलाए 5 बोतल शराब पी सकता है। कार्तिक ने शर्त के अनुसार बिना पानी मिलाए पांच बोतल शराब पी ली और शर्त जीत गया, लेकिन शराब पीने के थोड़ी देर बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। कार्तिक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कार्तिक की शादी लगभग एक साल पहले हुई थी और वह आठ दिन पहले ही पिता बना था।
वेंकट रेड्डी और सुब्रमणि समेत छह लोगों के खिलाफ नांगली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।