---Advertisement---

रांची: स्कूल की बाउंड्री वाल से कूदकर भागे 5 दोस्त, 1 जुमार नदी में डूबा, खोजबीन जारी

On: August 11, 2024 8:57 AM
---Advertisement---

रांची: सदर थाना क्षेत्र स्थित मनन विद्या (MANAN VIDYA) स्कूल से एक साथ 10वीं के 5 छात्र बाउंड्री वाल से कूदकर भागने के लिए निकले। इसी दौरान बीती देर रात एक छात्र जुमार नदी में डूब गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से छात्र की तलाश में जुटी है। सदर डीएसपी सहित थाने की पुलिस भी मौके पर मौजूद है और छात्र की खोजबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि नदी में जाल भी फेंका गया। लेकिन, उसके बाद भी लापता छात्र का कोई पता नहीं चल पाया है। छात्र की पहचान पीयूष कुमार के रूप में हुई है जो बिहार के गया जिले का रहने वाला है।

जानकारी के अनुसार छात्र घूमने के लिए देर रात स्कूल कैंपस के होस्टल से निकले थे। हालंकि छात्र कहां घूमने जाने वाले थे। इसकी कोई स्पष्ट जानकारी अब तक बाहर नहीं आ पाई है। घटना के बाद एनडीआरएफ को भी मामले की सूचना दी गई है। घटना के बाद स्कूल प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर स्कूल के हॉस्टल से बच्चे निकलते है। इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन को क्यों नहीं हुई। बाउंड्री का पर्याप्त मात्रा में ऊंचा नहीं होना भी स्कूल की बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now