जम्मू-कश्मीर: कठुआ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गुरुवार सुबह से जारी मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। तीन आतंकियों की तलाश जारी है। इस मुठभेड़ में DSP धीरज सिंह समेत पांच सुरक्षाकर्मी घायल हैं। सभी को जम्मू मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
गुरुवार सुबह राजबाग के घाटी जुथाना इलाके में जखोले गांव के पास सुरक्षाबलों और आतंकियों का आमना-सामना हुआ। ये जगह हीरानगर सेक्टर में रविवार को हुई मुठभेड़ वाली जगह से करीब 30 किलोमीटर दूर है। आतंकियों की तलाश में सान्याल से डिंग अंब और उससे आगे के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सेना, एनएसजी, बीएसएफ, पुलिस और सीआरपीएफ के जवान इस ऑपरेशन में जुटे हैं। इसके साथ ही हेलीकॉप्टर, यूएवी, ड्रोन, बुलेटप्रूफ वाहन और डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है।