---Advertisement---

बिशुनपुरा: परीक्षार्थियों से भरा टेम्पो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया, 5 छात्र गंभीर

On: March 1, 2025 3:23 AM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा): श्री बंशीधर नगर व बिशुनपुरा मुख्य मार्ग पर कमता पेट्रोल पंप के समीप मैट्रिक परीक्षार्थियों से भरा एक टेम्पो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टेम्पो में लगभग डेढ़ दर्जन छात्र छात्राएं सवार थे। जानकारी के अनुसार टेम्पू पतिहारी गांव से मैट्रिक के छात्र छात्राओ को लेकर बिशुनपुरा दसवीं की परीक्षा सेंटर राजकीय माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा दिलाने ले जा रहा था। इसी दौरान कमता पेट्रोल पंप के पास टेम्पो अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकरा गया। टेम्पो में सवार सभी छात्र छात्राओं को चोट आई है। जिसमें 5 छात्र गम्भीर रूप से घायल हैं। इसमें अली रजा उम्र 17 वर्ष, अफ्रिना खातून उम्र 16 वर्ष, निखहत नाज उम्र 16 वर्ष, सबाना खातून उम्र 17 वर्ष, हसीना खातून का हाथ फैक्चर हो गया है।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह एवं पुलिस ने घटना की जानकारी लिया और टेम्पो जब्त कर लिया है। उसके बाद सूचना पर परिजनों ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को स्थानीय चिकित्सक के पास इलाज के लिये ले गये। सभी का इलाज चल रहा है। वहीं बाकी छात्र छात्राएं परीक्षा देने चले गए एवं पांच छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गए हैं। वहीं घटना की सूचना पाकर बिशुनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने चिकित्सालय पहुंच छात्रों का हाल जाना एवं परीक्षा केंद्र पर पहुंचे छात्र छात्राओं से मिलकर मेडिकल किट के साथ नर्स उपलब्ध कराई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now