झारखंड वार्ता संवाददाता
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। श्री बंशीधर नगर पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बीती रात करीब 20 वर्षों से फरार 5 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमन कुमार के निर्देश पर नगर उंटारी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में विशेष छापामारी अभियान के दौरान की गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि विभिन्न मामलों में वर्षों से फरार चल रहे वारंटियों को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए वारंटियों में यगेश्वर उराँव (GR-677/06), उम्र 31 वर्ष, ग्राम–पतरिहा, देवबंश भुइंया (GR-51/07), उम्र 75 वर्ष, ग्राम–जमुई, जगमोहन उराँव, उम्र 74 वर्ष, ग्राम–भोजपुर, दिनेश्वर विश्वकर्मा (GR-677/06), उम्र 35 वर्ष, ग्राम–कुम्बा खुर्द एवं लगन भुइंया (GR-58/06), उम्र 69 वर्ष, ग्राम–जमुई का नाम शामिल है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी को वारंटियों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया जा रहा यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने जानकारी दी कि पिछले 15 दिनों में नगर उंटारी पुलिस 25 से अधिक आरोपियों और वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। थाना प्रभारी ने कड़े शब्दों में कहा कि अपराध करते समय भले अपराधी सजा का अंदाजा न लगा पाए, लेकिन कानून का हाथ इतना लंबा होता है कि आज नहीं तो कल उसे सजा जरूर मिलती है। अपराधी चाहे जितने दिनों तक छिपे रहें, एक न एक दिन पुलिस की गिरफ्त में जरूर आते हैं। अपराध का दर्द जीवन भर सताता है।
20 वर्षों से फरार 5 वारंटी गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई — थाना प्रभारी बोले : कानून का हाथ लंबा, अपराधी कभी नहीं बचता














