---Advertisement---

रांची: मुंबई के कारोबारी मेहुल शाह अपहरण मामले में 6 गिरफ्तार, हनी ट्रैप में फंसाकर कारोबारी से वसूले थे 50 लाख

On: September 2, 2024 3:32 AM
---Advertisement---

रांची: मुंबई के एक कारोबारी को हनी ट्रैप में फंसाकर पहले तो अपहरण किया गया और फिर फिरौती के तौर पर 50 लाख रुपये वसूले गए। पुलिस ने जब मामले का खुलासा किया तो पता चला कि इस घटना को अंजाम देने वाली महिला, कारोबारी को लंबे समय से ब्लैकमेल कर रही थी। इस मामले में 6 गिरफ्तारियां हुई हैं, इनमें महिला और उसका पति भी शामिल हैं।

जिला पुलिस ने मुंबई के व्यापारी मेहुल शाह को पांच दिन पहले अगवा कर फिरौती की रकम वसूलने के मामले की गुत्थी सुलझा ली है। व्यापारी को अगवा करने की पूरी प्लानिंग जमशेदपुर निवासी युवती ने अपने पति सिद्धार्थ जैफ के साथ मिलकर पांच महीने पहले बनायी थी। पुलिस की टीम ने इस मामले में युवती, मुंबई के बिलास मोहन मांजेकर, तौकिर शेख, सिद्धार्थ जैफ, बाबू पिल्ले और अभिषेक सिंह को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से पुलिस ने फिरौती के 31.79 लाख के अलावा चाइना मेड पिस्टल, एक बलेनो कार समेत अन्य चीजें बरामद की है।

आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि युवती के बुलावे पर व्यापारी रांची पहुंचे थे। एयरपोर्ट में युवती ने उसे रिसिव किया, उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से पिल्ले के गुर्गे चालक बनकर उसके साथ एयरपोर्ट गए थे। एयरपोर्ट से नामकुम के रास्ते युवती मेहुल को लेकर जमशेदपुर जाने लगी। नामकुम के पास पहले से मौजूद पिल्ले समेत अन्य ने जबरन कार रूकवा कर बैठ गए और हथियार के बल पर उसे जमशेदपुर स्थित एक फ्लैट में ले गए। वहां पर युवती के साथ मेहुल का आपत्तिजनक वीडियो बनाया गया। युवती मेहुल के सामने खुद को भी अगवा बता रही थी। वीडियो दिखाकर आरोपियों ने व्यापारी से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी। धमकी दी कि अगर पैसा नहीं मिला तो वह वीडियो को वायरल कर देगा। परिजनों के जरिए मेहुल ने अपहरणकर्ताओं को रकम दे दी। इसी क्रम में मेहुल को समझ आ गया कि युवती भी अपहरणकर्ताओं के साथ मिली हुई है। जिसके बाद मेहुल और युवती के बीच झगड़ा हुआ। पैसा मिलने के बाद अपहरणकर्ताओं ने मेहुल को छोड़ दिया। जिसके बाद मेहुल 27 अगस्त को एयरपोर्ट पहुंचा और मामले की जानकारी रांची पुलिस को दी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now