ख़बर को शेयर करें।

सरायकेला-खरसावां: जिले से अंधविश्वास से जुड़ी एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 37 वर्षीय महिला की डायन होने के शक में बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस मामले में महिला के ससुर, ननद और अन्य रिश्तेदारों समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम मोंग्रो मुंडा था। 12 जून की रात मोंग्रो को उसके ही घर से बाहर बुलाया गया फिर धारदार हथियार से उसका गला रेतकर हत्या कर दी गई।

पुलिस ने बताया कि मोंग्रो के ससुर सोयना मुंडा (66 वर्ष), ननद डॉली मुंडा (31 वर्ष) एक रिश्तेदार को शक था कि वह तंत्र-मंत्र करती है। इसी शक के आधार पर तीनों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। पुलिस के अनुसार, इन लोगों ने मोंग्रो की हत्या के लिए तीन बाहरी लोगों को दो लाख रुपये की सुपारी दी थी। योजना के अनुसार मोंग्रो को घर से बाहर बुलाया गया फिर हत्यारों ने धारदार हथियार से उसका गला काट डाला। वारदात को इतनी सफाई से अंजाम दिया गया कि पुलिस को शुरुआत में कोई खास सुराग नहीं मिला। हालांकि, जब मोंग्रो के पति पंडू मुंडा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तब मामले की परतें खुलनी शुरू हुईं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच आगे बढ़ाई इस हत्या के पीछे की साजिश का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने वारदात में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही घटना में प्रयुक्त चाकू एवं सुपारी के 1,25,000 रूपये बरामद कर लिया।

इस जघन्य अपराध की जांच अभी भी जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इस साजिश में और लोग तो शामिल नहीं हैं।