---Advertisement---

डैम में नहाने गए 6 बच्चे डूबे,एक बचा, सीएम हेमंत ने जताया शोक

On: October 17, 2023 11:29 AM
---Advertisement---

हजारीबाग:इचाक थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर आ रही है। जहां नेशनल पार्क के सालपर्ण जंगल में लोटवा डैम घूमने गए सात बच्चे नहाने के लिए दो बच्चे डैम में उतरे और बच्चे डूबने लगे जिन्हें बचाने के लिए पांच और बच्चे डैम में कूदे। घटना की सूचना मिलते ही इचाक पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। खबर लिखे जाने तक पांच बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं। जबकि गोताखोरों ने एक बच्चे को सुरक्षित बचा लिया। बाकी की तलाश जारी है। घटना पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर खेद प्रकट किया है।

इस घटना में सौभाग्य से बचे बच्चे का नाम शानू कुमार बताया जा रहा है। सभी बच्चे हजारीबाग शहर से घूमने आए थे।सभी बच्चों के पास स्कूल बैग था और स्कूल ड्रेस में ही थे। बच्चों ने पास की दुकान से कुछ खाने के लिए सामान खरीदे और डैम की ओर चले गए इसके बाद कोहराम मच गया।

मृतकों की सूची

प्रवीण यादव, पिता-द्वारिका यादव, दिपूगढा कनहरी हबाग ( स्थायी बनगांवा गौरइया करमा)

शिवसागर, पिता-शंकर रजक, पेटो झुमरा हबाग

मयंक सिंह, पिता-अशोक सिंह, मटवारी हबाग

रजनीश पांडे, पिता – राजीव पांडे, ओकनी हबाग

ईशान सिंह, पिता – मुकेश सिंह, इचाक भुसाय हबाग

सुमित कुमार, पिता – विजय साव, रोमी पेलावल हबाग

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now