गढ़वा: भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अरसली दक्षणी के बंखेता में दो पटीदारों के बीच हुए मारपीट में दोनो पक्षों से 6 लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष से अनिल ठाकुर, चंदन ठाकुर, चिंता कुंवर प्रियंका देवी का नाम शामिल हैं। वही दूसरे पक्ष से जशोदा कुंवर एवं विजय ठाकुर का नाम शामिल हैं।
