ख़बर को शेयर करें।

रांची: झारखंड में मानसून के आगमन में अभी विलंब है, लेकिन इससे पूर्व ही वज्रपात ने फिर एक बार कहर बरपाया है। शुक्रवार को पलामू और हजारीबाग के अलग-अलग हिस्सों में वज्रपात से छह लोगों की मौत हो गई। पलामू के सतबरवा में गट्टू भुईयां (40 वर्ष), लेस्लीगंज में शिवराज उरांव (55 वर्ष), तरहसी में विंदु सिंह (28 वर्ष) की वज्रपात से मौत हो गयी, जबकि हजारीबाग के बरकट्ठा में बाल गोविंद महतो (42 वर्ष), चतरा के सिमरिया में सोहरी देवी (45 वर्ष) तथा कटकमसांडी में राजू यादव (30 वर्ष) की वज्रपात से मौत हो गई। झारखंड में वज्रपात से हर साल कई लोगों की मौत होती है। राज्यवासियों के लिए यह एक गंभीर और सबसे बड़ा प्राकृतिक आपदा बन चुका है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *