---Advertisement---

हजारीबाग में 1.5 करोड़ की अफीम के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

On: June 6, 2025 5:53 AM
---Advertisement---

हजारीबाग: हजारीबाग पुलिस ने गुरुवार को लगभग 15 किलो अफीम और 28.5 किलो अफीम में मिलाने वाले रसायन के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई अफीम की कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए है। तस्करों के पास से 66 हजार नगद, दो बाइक, एक इलेक्ट्रॉनिक वजन तौलने वाली मशीन, एक स्कूटी व 6 मोबाइल बरामद किया गया है। गिरफ्तारी तस्करों ने बताया कि चतरा में अफीम का उत्पादन होता है और इसे हजारीबाग में खपाया जाता है।

पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार रात को कोर्रा, लोहसिंघना और मुफस्सिल थाना क्षेत्रों में छापेमारी की। लोहसिंघना थाना से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें 19 वर्षीय अविनाश कुमार और 21 वर्षीय राहुल पांडे शामिल हैं। दोनों थाना गिद्धौर, जिला चतरा के रहने वाले हैं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र से 25 वर्षीय पिंटू कुमार दांगी और 28 वर्षीय मुकुल डांगी को पकड़ा गया। दोनों दरियातू, थाना सदर, चतरा के निवासी हैं। कोर्रा थाना से 23 वर्षीय राहुल यादव और 26 वर्षीय मोहम्मद असद अंसारी को गिरफ्तार किया गया। राहुल केंदुआ थाना गिद्धौर जिला चतरा का और असद ढोटवा थाना कटकमसांडी जिला हजारीबाग का रहने वाला है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now