---Advertisement---

हजारीबाग में उग्रवादियों का उत्पात, सड़क निर्माण में लगी JCB और हाइवा समेत 6 वाहनों को किया आग के हवाले

On: June 24, 2025 2:46 AM
---Advertisement---

हजारीबाग: सोमवार की रात उग्रवादियों ने जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के जोराकाठ में एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। हथियारबंद उग्रवादियों ने एक साथ छह वाहनों को आग के हवाले कर दिया। जिन वाहनों में आगजनी की गई उनमें दो जेसीबी, दो हाइवा, एक ग्रेडर, एक पानी टैंकर, और एक जनरेटर शामिल है। हालांकि इस घटना को किस उग्रवादी संगठन के द्वारा अंजाम दिया गया है, अभी तक इसकी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। सूचना मिलते ही बड़कागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण का प्रयास किया।

बताया जाता है कि बादम से चरही तक सड़क निर्माण किया जा रहा है। सड़क का निर्माण मां इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा की जा रही है। घटना को देखते हुए सड़क में काम करने वाले मजदूर एवं मुंशी भाग निकले। बताया रहा है कि लेवी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। आगजनी से लाखों रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया।

पुलिस ने घटना की जांच प्रारंभ कर दी है और संदिग्ध तत्वों की तलाश की जा रही है। प्रशासन ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन भी दिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now