---Advertisement---

गुमला में 6 साल बच्ची की हत्या, परिजनों ने रेप के बाद मर्डर का आरोप लगाया; आरोपी गिरफ्तार

On: November 24, 2025 8:54 PM
---Advertisement---

गुमला: जिले के बसिया थाना क्षेत्र के बनागुटु अम्बाटोली गांव में छह वर्षीय बच्ची की हत्या की दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों ने गांव के ही युवक शशि पहान पर बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को सोमवार को जोलो गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

शनिवार शाम लापता हुई थी बच्ची, रातभर चली खोजबीन

परिवार के अनुसार बच्ची शनिवार की शाम अचानक घर से लापता हो गई। परिजन आसपास के इलाकों, गलियों और रिश्तेदारों के घरों में लगातार खोज करते रहे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। खोजबीन के दौरान जब परिजन आरोपी शशि पहान के घर के पास पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि उसका मकान अंदर से बंद है, जिससे शक और गहरा गया।

बक्से में मिला मासूम का शव, गांव में मचा कोहराम

परिजनों के आग्रह पर जब घर का दरवाजा खुलवाया गया और अंदर तलाशी ली गई तो एक बक्से से बच्ची का शव बरामद हुआ। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोग दंग रह गए और गांव में शोक और आक्रोश का माहौल फैल गया। घटना सामने आने पर आरोपी घर से फरार हो गया था।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, आरोपी की तलाश तेज की

सूचना पर मौके पर पहुंची बसिया थाना पुलिस ने पूरे मामले का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद पुलिस ने इलाके में लगातार छापेमारी जारी रखी। दो दिनों की खोज के बाद पुलिस को सफलता मिली और आरोपी सोमवार को जोलो इलाके के पास से पकड़ा गया।

बदले की भावना में की गई वारदात- परिजनों का दावा

मृतका के परिवार का कहना है कि आरोपी शशि पहान की पुरानी रंजिश ही इस वारदात की वजह बनी। परिजनों के अनुसार कुछ समय पहले शशि ने बच्ची की मां के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी, जिसके बाद बच्ची के पिता ने उसकी पिटाई की थी। परिवार का आरोप है कि इसी प्रतिशोध में उसने बच्ची को अपना निशाना बनाया।

गांव में तनाव, कड़ी कार्रवाई की मांग

गांव में घटना को लेकर भारी रोष है। लोग आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now