ख़बर को शेयर करें।

लखनऊ: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर कार्गो स्‍कैनिंग के समय एक ऐसा पार्सल आया जिसे देखकर कर्मचारियों का सिर चकरा गया। दरअसल पार्सल में एक डिब्बे में 7 महीने का इंसानी भ्रूण मिला। यह लखनऊ से मुंबई भेजा जा रहा था। पार्सल में नवजात की लाश देखकर कर्मचारी हक्‍के बक्‍के रह गए। कूरियर कराने आए एजेंट से CISF ने पूछताछ करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने भी युवक से पूछताछ की है। इस घटना के बाद एयरपोर्ट में हडकंप मच गया।

नवजात बच्चे के शव वाले बॉक्स को नवीं मुंबई एयर कार्गो से भेजने के लिए एक निजी कोरियर कंपनी ने बुक कराया था। कोरियर कंपनी का एजेंट शिव बरन इसे लेकर एयरपोर्ट पर कार्गो सेक्शन में पहुंचा था। मंगलवार सुबह जब शिव बरन के लाए हुए कार्गो बॉक्स स्कैन किए जा रहे थे तो मशीन के अंदर  एक भ्रूण डिटेक्ट हुआ। इसके बाद कार्गो कर्मचारियों ने पैकेट खोला, देखा तो प्लास्टिक के डिब्बे के अंदर भ्रूण था। इसके बाद CISF को जानकारी दी गई। शिव बरन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह बॉक्स हजरतगंज स्थित इंदिरा IVF हॉस्पिटल से बुक कराया गया था। बुक कराने वाले व्यक्ति का नाम चंदन यादव था। हालांकि कोरियर एजेंट बॉक्स के अंदर नवजात बच्चे का शव होने से जुड़े कोई कागजात नहीं दिखा पाया है। लखनऊ पुलिस के मुताबिक, कोरियर बॉक्स के अंदर नवजात बच्चे के शव को उस केमिकल से सुरक्षित किया गया था, जो किसी जीव के शव को लंबे समय तक संरक्षित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

सरोजनी नगर के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लखनऊ के एक दंपती ने IVF करवाया था। उनका ही भ्रूण मुंबई जांच के लिए भेजा जा रहा था। कूरियर कंपनी को यह भ्रूण बाई रोड भेजना था। गलती से इसे बाई एयर यानी कार्गो से भेजा जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *