गढ़वा: जिले के रंका प्रखंड के खरडीहा पंचायत अंतर्गत शेराशाम गांव में बीती रात दुर्गा पूजा पंडाल में बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, रात करीब 12 बजे अचानक तेज बारिश के साथ आसमान से बिजली (वज्रपात) गिरी, जिसकी चपेट में वहां मौजूद कई लोग आ गए।
इस घटना में पंडाल में मौजूद करीब सात लोग सीधे वज्रपात की चपेट में आकर घायल हो गए, वहीं अचानक हुई घटना के बाद पूरे पूजा पंडाल में अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। अंधेरे और बारिश के बीच लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे, जिससे कई अन्य लोग भी हल्की चोटों का शिकार हो गए।
घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रंका लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को भर्ती कर इलाज शुरू किया। हालत गंभीर होने पर चार घायलों को बेहतर इलाज के लिए गढ़वा रेफर कर दिया गया। फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। वहीं, दर्जनों लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिनका प्राथमिक इलाज गांव में ही किया जा रहा है।
घटना में घायल लोगों की पहचान दिनेश सिंह, शिवकाली देवी, प्रिंस कुमार सिंह, दयानंद सिंह, नीरज सिंह, चंदन सिंह, बासमती कुंवर और बेचन सिंह के रूप में हुई है।
इस हादसे से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश और बिजली गिरने की वजह से पंडाल में अचानक हड़कंप मच गया, जिससे पूजा की खुशियां मातम में बदल गईं।
गढ़वा: पूजा पंडाल पर गिरी आकाशीय बिजली, 7 लोग घायल; मची भगदड़

