---Advertisement---

गढ़वा: पूजा पंडाल पर गिरी आकाशीय बिजली, 7 लोग घायल; मची भगदड़

On: October 1, 2025 3:19 PM
---Advertisement---

गढ़वा: जिले के रंका प्रखंड के खरडीहा पंचायत अंतर्गत शेराशाम गांव में बीती रात दुर्गा पूजा पंडाल में बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, रात करीब 12 बजे अचानक तेज बारिश के साथ आसमान से बिजली (वज्रपात) गिरी, जिसकी चपेट में वहां मौजूद कई लोग आ गए।

इस घटना में पंडाल में मौजूद करीब सात लोग सीधे वज्रपात की चपेट में आकर घायल हो गए, वहीं अचानक हुई घटना के बाद पूरे पूजा पंडाल में अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। अंधेरे और बारिश के बीच लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे, जिससे कई अन्य लोग भी हल्की चोटों का शिकार हो गए।

घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रंका लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को भर्ती कर इलाज शुरू किया। हालत गंभीर होने पर चार घायलों को बेहतर इलाज के लिए गढ़वा रेफर कर दिया गया। फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। वहीं, दर्जनों लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिनका प्राथमिक इलाज गांव में ही किया जा रहा है।

घटना में घायल लोगों की पहचान दिनेश सिंह, शिवकाली देवी, प्रिंस कुमार सिंह, दयानंद सिंह, नीरज सिंह, चंदन सिंह, बासमती कुंवर और बेचन सिंह के रूप में हुई है।

इस हादसे से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश और बिजली गिरने की वजह से पंडाल में अचानक हड़कंप मच गया, जिससे पूजा की खुशियां मातम में बदल गईं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now