---Advertisement---

कर्नाटक: शुगर फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 7 मजदूरों की मौत, एक की हालत नाजुक

On: January 8, 2026 6:31 PM
---Advertisement---

बेलगावी: कर्नाटक के बेलगावी जिले के बेलहोंगल तालुका अंतर्गत मारकुंबी गांव स्थित इनामदार शुगर फैक्ट्री में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। फैक्ट्री के बॉयलर में अचानक हुए विस्फोट ने सात मजदूरों की जान ले ली, जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और फैक्ट्री परिसर में चीख-पुकार का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा दोपहर करीब ढाई बजे फैक्ट्री के नंबर-1 कंपार्टमेंट में हुआ, जहां दीवार की मरम्मत और रखरखाव का कार्य चल रहा था। इसी दौरान बॉयलर का एक वाल्व अचानक फेल हो गया, जिससे अत्यधिक गर्म गुड़ का रस तेजी से बाहर निकल आया। पास में काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए।


हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों की पहचान अक्षय चोपाडे (45), सुभाष चोपड़े (48), दीपक मन्नोली (31), सुदर्शन बनोशी (25), भरतेश सरवाडे (27), गुरु तम्मनावर (26) और मंजुनाथ कजागार (28) के रूप में हुई है। बताया गया कि शुरुआती तौर पर तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से झुलसे चार अन्य मजदूरों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।


वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल गोकक तालुक निवासी राघवेंद्र मल्लप्पा गिरियाल (36) को बैलहोंगल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और वे आईसीयू में उपचाराधीन हैं।


घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। अपने परिजनों की मौत से आहत परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हादसे के कई घंटे बीत जाने के बावजूद न तो किसी तरह की मुआवजे की घोषणा की गई और न ही प्रबंधन की ओर से कोई संवेदना व्यक्त की गई।


पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बेलगावी ग्रामीण एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लापरवाही की आशंका सामने आ रही है। सुरक्षा मानकों की अनदेखी की संभावना को देखते हुए फैक्ट्री का संचालन फिलहाल रोक दिया गया है। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


हादसे ने एक बार फिर औद्योगिक इकाइयों में मजदूरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now