---Advertisement---

चलने में असमर्थ 75 वर्षीय पारु देवी को भाजपाई विकास ने व्हीलचेयर पर पहुंचाया मतदान केंद्र

On: May 26, 2024 3:29 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर:मानगो गुरुद्वारा रोड़ की रहने वाली 75 वर्षीय पारु देवी उम्र अधिक हो जाने के कारण चलने फिरने में असमर्थ हो गई हैं उनके पति फौज में थे जिनका सेवानिवृत होने उपरांत देहांत हो गया है । पारु देवी ने भाजपा नेता विकास सिंह को मतदान के पूर्व संध्या को फोन कर अपने घर में बुलाया और कहा की वें चलने में असमर्थ हो गई हैं पारू देवी ने कहा पता नहीं पांच वर्ष बाद जीवित रहूंगी या नहीं मतदान कर पाऊंगी या नहीं इसलिए मुझे इस बार मजबूत राष्ट्र निर्माण हेतु अपना मत देना है मतदान भवन तक कैसे जाऊंगी समझ में नहीं आ रहा है उनके आवास पहुंचे ।

भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मत देने से आप वंचित नहीं रहिएगा पारु देवी के घर आकर उन्हें स्वयं मतदान केंद्र ले जाने का भरोसा भाजपा नेता विकास सिंह ने देते हुए कहा कि पहले पारु देवी मतदान करेगी उसके बाद वें करेंगे मतदान के दिन प्रातः बेला भाजपा नेता विकास सिंह पारु देवी के घर व्हीलचेयर लेकर पहुंचे व्हीलचेयर में बैठाकर मतदान केंद्र ले जाकर उन्हें मत दिलवाने का कार्य करवाया ।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now