---Advertisement---

81-भवनाथपुर विधानसभा में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बैठक, निष्पक्ष चुनाव पर जोर

On: March 13, 2025 5:04 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर, गढ़वा:– आगामी चुनावों को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से 81-भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी ने की,जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव, प्रतिनिधि एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आलोक में मतदाता सूची को अद्यतन करने, त्रुटियों को सुधारने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर विशेष चर्चा की गई। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि वे अपने सदस्यों को जागरूक कर नए योग्य मतदाताओं का नाम जोड़ने और गलतियों को सुधारने के लिए आवेदन करने को प्रेरित करें।

बैठक के प्रमुख निर्णय:

मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर: पिछली बार लोकसभा चुनाव में 63.69% और विधानसभा चुनाव में 67.91% मतदान हुआ था। इसे और बढ़ाने के लिए मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने एवं मतदाताओं को जागरूक करने पर बल दिया गया।

बीएलओ और बीएलए की भूमिका: बूथ लेवल एजेंट एवं बीएलओ को निर्देश दिया गया कि वे नए मतदाताओं का नाम जोड़ने और सूची की जांच में सक्रिय भूमिका निभाएं। बैठक में सभी प्रतिनिधियों को Voter Helpline Mobile App डाउनलोड कर इसे प्रचारित करने का अनुरोध किया गया, जिससे आम नागरिकों को मतदाता सूची से संबंधित जानकारी एवं सुधार की सुविधा मिल सके।

नए युवा मतदाताओं को जोड़ने का अभियान:

18-19 आयु वर्ग के 21,936 नए मतदाताओं का नाम पहले ही पंजीकृत किया जा चुका है।

मतदाता सूची में Black & White एवं Poor Quality Images को रंगीन और स्पष्ट फोटो से अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं।

ऑनलाइन आवेदन की सुविधा:

नए मतदाता पंजीकरण, नाम संशोधन, पते में बदलाव और अन्य सुधार के लिए https://voters.eci.gov.in, voterportal.eci.gov.in और Vote Helpline App का उपयोग किया जा सकता है।

नाम हटाने, गलत प्रविष्टियों को सुधारने और मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया को भी बैठक में विस्तार से समझाया गया।

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा ने सभी राजनीतिक दलों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं नागरिकों से अनुरोध किया कि वे इस पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं ताकि आगामी चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो सकें। कहा कि “स्वच्छ, स्वस्थ, सुरक्षित एवं जागरूक मतदान ही लोकतंत्र की नींव है।

बैठक में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर ऊंटारी/ भवनाथपुर/ डंडई, सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे, आप नेता मंटू पांडेय, बसपा नेता मनोज कुमार चौबे, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया मार्क्सिस्ट के नेता घनश्याम पाठक, झामुमो नेता अमरनाथ पांडेय, भाकपा माले नेता रंजन विश्वकर्मा आदि उपस्थित थें।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे संस्कार से ही बनेगा सशक्त भारत – आनंद प्रकाश

एमके इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने केककाट कर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

ब्रेकिंग : केतार में कर्मा पूजा पर पंडा नदी में बड़ा हादसा: स्नान के दौरान दो नाबालिग लड़कियों की मौत, तीन सुरक्षित

श्री बंशीधर नगर में स्थानांतरित इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह को भावपूर्ण विदाई, जितेंद्र कुमार आजाद का हुआ स्वागत