रांची: झारखंड पुलिस सेवा के 9 सीनियर डीएसपी को आईपीएस रैंक में पदोन्नति दी गई है। इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग जल्द ही आधिकारिक आदेश जारी करेगा।
मिली जानकारी के अनुसार जिन अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है, उनमें शामिल हैं श्रीराम समद, रोशन गुड़िया, अविनाश कुमार, राजेश कुमार, मजरूल होदा और दीपक कुमार। इन सभी को सीनियर डीएसपी से आईपीएस रैंक में प्रमोशन मिला है।
वहीं जेपीएससी के दूसरे बैच के राधाकृष्ण किशोर, मुकेश महतो और शुवेंदु को कंडिशनल प्रोन्नति दी गई है।
बताया जा रहा है कि झारखंड में एसपी रैंक के आईपीएस अधिकारियों की संख्या बढ़ने जा रही है। फिलहाल 2012 से 2021 बैच तक के कुल 71 एसपी रैंक के अधिकारी तैनात हैं, जिनमें से 10 केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। नौ नए अधिकारियों की प्रोन्नति के बाद कुल संख्या बढ़कर 80 हो जाएगी।
इसके अलावा जनवरी 2026 में 2012 बैच के चार आईपीएस अधिकारियों को डीआईजी रैंक में प्रमोशन मिलने वाला है। इसके बाद राज्य में एसपी रैंक के अधिकारियों की संख्या घटकर 76 रह जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक, राज्य में कुल 16 आईपीएस अधिकारियों को विभिन्न स्तरों- एडीजी, आईजी, डीआईजी, एसपी से लेकर सेलेक्शन ग्रेड तक में प्रमोशन दिए जाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
झारखंड पुलिस सेवा के 9 DSP का IPS में हुआ प्रमोशन, नामों की सूची आई सामने













