---Advertisement---

टिफिन में तमंचा लेकर आया 9वीं का छात्र, शिक्षक को मार दी गोली; क्लास में थप्पड़ मारे जाने से था नाराज

On: August 21, 2025 6:35 PM
---Advertisement---

काशीपुर: उत्तराखंड के काशीपुर में कुंडेश्वरी रोड स्थित श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। कक्षा-9 के एक छात्र ने भौतिक विज्ञान के शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली को तमंचे से गोली मार दी। गोली शिक्षक के दाहिने कंधे के नीचे लगी, जिन्हें गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, तीन घंटे चले ऑपरेशन के बाद गोली सफलतापूर्वक निकाल ली गई है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है। अगले 72 घंटे उनके लिए बेहद अहम बताए जा रहे हैं। घटना के समय कक्षा में 41 में से लगभग 35 छात्र मौजूद थे। गोली की आवाज सुनते ही बच्चे डर के मारे फर्श पर बैठ गए और पूरे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई।


घटना का विवरण

बुधवार सुबह लगभग 9:45 बजे गगनदीप सिंह क्लास लेने पहुंचे थे। मध्यांतर के बाद जब वे कक्षा से बाहर निकल रहे थे, तभी छात्र ने टिफिन बॉक्स से छुपाकर लाया हुआ तमंचा निकाला और पीछे से फायर कर दिया। गोली चलाने के बाद छात्र भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन शिक्षकों ने तुरंत उसे पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार, छात्र ने पूछताछ में बताया कि सोमवार को एक सवाल के जवाब पर शिक्षक ने उसे थप्पड़ मारा था। इसी खुन्नस में उसने घर की आलमारी से तमंचा निकालकर लंच बॉक्स में रख लिया और बुधवार को स्कूल ले आया।


पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर केस दर्ज किया है। फॉरेंसिक टीम ने स्कूल पहुंचकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। मौके से 315 बोर का तमंचा और एक खोखा बरामद हुआ है।
आरोपी छात्र के पिता खेती-किसानी करते हैं। पुलिस के अनुसार, उनके खिलाफ कई साल पहले हत्या के प्रयास और सड़क हादसे का मुकदमा दर्ज था, हालांकि पिछले वर्षों से वे किसी मामले में संलिप्त नहीं रहे हैं।

प्रधानाचार्य वीके मलिक ने बताया कि गगनदीप सिंह पिछले 15 सालों से स्कूल में कार्यरत हैं और अब तक उनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं आई। वहीं, आरोपी छात्र भी शुरू से इसी स्कूल में पढ़ रहा था और उसकी भी कोई नकारात्मक शिकायत सामने नहीं आई थी।

विरोध में निजी स्कूल आज बंद

इस सनसनीखेज घटना के विरोध में ऊधमसिंह नगर इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन ने आज यानी गुरुवार को जिले के सभी सीबीएसई और मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय बंद रखने का निर्णय लिया। एसोसिएशन ने शिक्षक सुरक्षा की मांग करते हुए काला दिवस मनाने की घोषणा की है। इसके तहत रामलीला मैदान से एसडीएम कार्यालय तक मौन मार्च निकाला गया और ज्ञापन सौंपा गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

‘अमेरिका में ममदानी मेयर बन सकता है, लेकिन भारत में मुस्लिम VC नहीं बन सकता’, अल फलाह यूनिवर्सिटी के समर्थन में उतरे मौलाना अरशद मदनी

जमशेदपुर प्रखंड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कई अनियमितताओं का आरोप,बहिष्कार का निर्णय

तेलंगाना में हिड़मा के करीबी मुचाकी सोमादा समेत 37 माओवादियों ने किया सरेंडर, 1.40 करोड़ के थे इनामी

मशहूर पंजाबी युवा सिंगर हरमन सिद्धू की सड़क दुर्घटना में मौत, शोक की लहर

गूगल क्रोम यूजर्स सावधान! चोरी हो सकता है आपका प्राइवेट डेटा, सरकार ने जारी की हाई-रिस्क वार्निंग

CJI सूर्यकांत का शपथ ग्रहण होगा ऐतिहासिक, 7 देशों के मुख्य न्यायाधीश होंगे शामिल