गिरिडीह: जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के पोरदाग गांव में शनिवार को पिता-पुत्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों किसी पारिवारिक काम से गांव आए थे और नहाने के दौरान यह हादसा हो गया।
जानकारी के मुताबिक, आसनसोल वर्धमान (पश्चिम बंगाल) के बुद्धा कॉलोनी निवासी सुजाय मल्लिक अपने पुत्र दीप मल्लिक के साथ अपनी ससुराल पोरदाग आया हुआ था। शनिवार की दोपहर पिता-पुत्र नहाने के लिए गांव के पास स्थित एक तालाब में गए थे। इसी दौरान दीप अचानक गहरे पानी में डूबने लगा। बेटे को बचाने के लिए पिता सुजाय भी तालाब में कूद पड़े, लेकिन दोनों ही पानी की तेज गहराई में समा गए।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को तालाब से बाहर निकाला। हालांकि, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर निमियाघाट पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।
हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घर में मातम पसरा है और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि पिता और पुत्र दोनों आपस में बेहद घनिष्ठ थे और उनके बीच का यह आखिरी स्नान साथ में हुआ।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गिरिडीह: तालाब में डूबने से पिता-पुत्र की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा














