मूरी :- रेलवे सुरक्षा बल थाना मुरी ने ऑपरेशन “सतर्कता” के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। 8 अक्टूबर 2025 को गाड़ी संख्या 20898 एक्सप्रेस के स्कॉर्ट पार्टी इंचार्ज प्रधान आरक्षक सिकंदर गोप को सूचना मिली कि टाटीसिलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति रेलवे लाइन में सो गया है। गाड़ी के ड्राइवर की सूझबूझ से गाड़ी को रोका गया और रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने उस व्यक्ति को सुरक्षित रूप से रेलवे लाइन से हटाकर उपरोक्त गाड़ी से मुरी लाया गया तथा रेलवे सुरक्षा बल थाना मुरी को सुपुर्द किया।
व्यक्ति की पहचान और परिवार से मिलान पूछताछ के बाद व्यक्ति की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई, जो मानसिक रूप से असमर्थ है और उसका इलाज कांके हॉस्पिटल में चल रहा है। उसके परिवार के सदस्य उसकी मां और बहन चांदनी कुमारी रेलवे सुरक्षा बल थाना मुरी पहुंचे और चंदन कुमार को सकुशल प्राप्त किया।परिवार के सदस्यों ने रेलवे सुरक्षा बल की टीम की सराहना की और उनका आभार व्यक्त किया।
इस मामले में शामिल अधिकारी और कर्मचारी:
- प्रधान आरक्षक: सिकंदर गोप
- स.उ.नि.: सन्तोष कुमार
- आ. सत्यानंद कुमार
- आ. शुभम कुमार











