---Advertisement---

टाटीसिलवे रेलवे स्टेशन पर पकड़ाया 37 किलो गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार

On: October 10, 2025 9:19 PM
---Advertisement---

टाटीसिलवे (रांची): कमांडेंट श्री पवन कुमार के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल लगातार सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर रही है। इसी क्रम में 09 अक्टूबर 2025 को आरपीएफ पोस्ट रांची और फ्लाइंग टीम रांची ने “ऑपरेशन नार्कोस” के तहत ताटीसिलवे रेलवे स्टेशन पर संयुक्त जांच अभियान चलाया।

जांच के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर दो संदिग्ध व्यक्ति बैठे पाए गए। पूछताछ में उनकी पहचान इस प्रकार हुई:

1. रामू बिन, उम्र लगभग 30 वर्ष, पिता – गोपीचंद बिन, निवासी – मुशहरी, थाना एवं प्रखंड – धनहा, जिला – पश्चिम चंपारण (बिहार)

2. सुंतनी गमांगा, उम्र लगभग 24 वर्ष, पिता – स्व. अशदिया गमांगा, निवासी – बैलकहोलीया, थाना – शेऱागाड़ा, जिला – गंजाम (ओडिशा)

प्राथमिक पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उनके बैगों में भूरा प्लास्टिक में लिपटा गांजा रखा हुआ है। सूचना मिलते ही असिस्टेंट सिक्योरिटी कमांडेंट श्री अशोक कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उनके आदेशानुसार दोनों व्यक्तियों की तलाशी और बैगों की जांच विधि-सम्मत प्रक्रिया के तहत की गई।

जांच में कुल 37 किलो गांजा बरामद किया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now