सिल्ली :- सिल्ली सामुदायिक अस्पताल एवं रांची कैंसर केयर फाउंडेशन के द्वारा बंसारुली पंचायत के महुआडीह आंगनबाड़ी केंद्र में शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में डॉक्टर गरिमा ने लगभग 46 महिलाओं एवं पुरुषों का जांच किया साथ ही उन्हें कैंसर के बारे में जानकारी भी दिया और महिलाओं का स्तन कैंसर एवं बच्चेदानी कैंसर का जांच कर बताया। वही पुरुषों का बीपी शुगर आदि जांच किया गया।यह शिविर शनिवार को मुरी आंगनबाड़ी केंद्र में लगाया जाएगा तथा सिल्ली प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में शिविर लगाकर जांच किया जाएगा।इस मौके पर प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर अभिषेक कुमार,सीएचओ कमला तिर्की,एनएम स्नेहा निशा लकड़ा,गुलाब रेसती कुजूर, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।
सिल्ली सामुदायिक अस्पताल एवं रांची कैंसर केयर फाउंडेशन के द्वारा शिविर का हुआ आयोजन








