सिल्ली : बुद्धा पब्लिक स्कूल सिल्ली में शनिवार को एक रंगारंग आर्ट एंड कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से कक्षा दसवीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगी दिये और रंग-बिरंगे कलश बनाए, जो आकर्षण का केंद्र बने। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक रणधीर कौशिक और प्राचार्य वी सुधीर राव ने बच्चों को संबोधित करते हुए उनकी प्रतिभा की सराहना की।
विद्यालय के निदेशक रणधीर कौशिक ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्राचार्य वी सुधीर राव ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति और कला को बचाए रखने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए।
कार्यक्रम में गोबिन्दर सिंह, अंजलि कुमारी, नकुल बड़ाईक, प्रतिमा देवी, सुषमा सिंह, समीता कुमारी, प्रिया दूबे, जितेन्द्र महतो, सुमंत कुमार, राहुल भद्रा, लंकेश्वर और बिपुल रॉय समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।










