सिल्ली :- अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के तत्वाधान में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन संत माईकल +2 स्कूल, मुरी में किया गया। इस परीक्षा का उद्देश्य छात्रों को भारतीय संस्कृति के इतिहास, परंपराओं और मूल्यों से परिचित कराना है, ताकि वे चरित्रवान और जिम्मेदार नागरिक बन सकें। इस परीक्षा में कक्षा पांचवीं से बारहवीं तक के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। विद्यालय के निर्देशक राकेश कुमार ने कहा कि इस तरह के परीक्षा छात्रों को अपनी संस्कृति के इतिहास मूल्यों और परंपराओं से जोड़ते हैं एवं इस तरह की परीक्षा विद्यालय में आयोजित करने के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार को धन्यवाद दिए। इस परीक्षा में टिम के संरक्षक की भूमिका विद्यालय के प्राचार्य सी. एल. प्रजापति ने निभाई तथा निरीक्षक के रूप में शिक्षिका मंजू कुमारी, ममता गोस्वामी, मनीषा सिंह एवं शिक्षक वि. वेंकट राव उपस्थित रहे।
संत माईकल +2 स्कूल, मुरी में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन








